Thursday, September 22, 2016

झुक कर चलना सीखो

मधुकर को मधु पीने से
कभी मधुमेह नहीं होता
मधुर भाषा में वार्तालाप से
कभी किसी को रंज नहीं होता
कभी किसी के मुख पर
सच बोलने से
रिश्तों के मायने नहीं बदलते
बदलते हैं तो केवल
मानव के विचार विस्मित होने को

मधुकर को मधु पीने से
कभी मधुमेह नहीं होता
कहीं कभी झुकने से
मानव का कद छोटा नहीं होता
होता है यदि कुछ छोटा
तो होता है विचारों का कुनबा
संकीर्णता विचारों के चलते
किसी का विकास नहीं होता

जीवन में झुक झुक चलने से
कोई मलाल नहीं होता
समय के सामने ना झुकने से
समय पर प्रहार नहीं होता
समय स्वयं बलवान है
कभी वाही जतलाएगा
जितना तुम उससे अकड़ोगे
उतना नीचे तुम्हें ले जाएगा

स्मरित केवल इतना कर लो
के तीर चलने को कमान पीछे हटती है
तोप का गोला दागने पर
तोप भी पीछे हटती है
मंदिर में नमन करते हो तुम झुककर
लेकिन मानवता के आगे झुकने को
तुम हुंकारते हो अकड़कर
फिर भी झुक कर चलने वालों की
जीवन में कभी हाट नहीं होती।

No comments: