Thursday, December 11, 2014

उम्मीद्दों में जिए हम

उम्मीद्दों के सहारे जिए हम
आज हमें नाउमीदी ने है घेरा
दामन तेरा पकड़ कर जिए हम
आज तेरे दामन की राह में है डेरा

ना कोई उम्मीद है हमें आज ज़िन्दगी से
ना ज़िन्दगी ने जगाई कोई उम्मीद
बस मायूसी है छाई चारो ओर
एक सन्नाटा है हमें सुनाई देता

जहाँ में आये थे बड़ी उम्मीदें लेकर
आज नाउम्मीदी का है सहारा
साथ तेरा बस चाहा था हमने
लेकिन तूने ही कर दिया बेसहारा

कैसे जियें हम अब इस जहाँ में
किससे करें हम शिकवा
खुदा का नूर समझ तुझे पाया था
आज तूने ही छीन लिया हमारा अक्स

उम्मीद्दों के सहारे हम जिए थे
बड़ी उम्मीदों से थामा था तेरा दामन
छुडा दमन अपना यूँ ना जा
यूँ सरे राह बेसहारा ना कर||

No comments: