Wednesday, May 1, 2013

माँ तो माँ है

कासे कहूँ मैं अपनी विपदा
कासे कहूँ मैं अपनी पीड़ा
ममत्व तो ममत्व है 
कासे कहूँ मैं उसका महत्व

माँ से मैं जुड़ा हूँ भावों में
माँ से में करता हूँ अपनी बातें
कासे समझाऊं तोहे मैं 
माँ से है मेरा अपना नाता

का कहूँ तोसे मैं अपनी व्यथा
ना तोहे समझनी ये गाथा
माँ तो माँ है, है वो अपनी
काहे इसमें तोरी मोरी करनी

माँ तो माँ है, है वो अपनी
उसके ममत्व ने ना कोई सीमा जानी
समझ तू अब मोरी पीड़ा
सोच में तोरी है मोरी विपदा

ना कर तू ये मनमानी 
न कर गहरी तू सोच अपनी
समझ महत्व इस रिश्ते का
माँ से मोह है मोरा भावों का

No comments: