Wednesday, October 31, 2012

तेरा आना

कितने आंसू कितने दर्द
भरे ज़िंदगी ने मेरे दामन में
ना कोई हिसाब है इनका
ना ही है ज़िंदगी को गुमां

जाने किस कदर बीते वो पल
जाने कौन घड़ी हुए वो रुखसत
कि हमें यह गुमां भी ना हुआ
कि जाने कब बीत गए बरसों

दर्द भरे दामन में ज़िंदगी के
तन्हाई बसर जो करती थी
कि मानो बुला रही वह मौत को
कि जैसे फैला रही हो वीरानियाँ

फिर भी इंसान जिए जाता था
करते इंतज़ार आते कल का
करता था वो इन्तेजार हर पल
सोच सोच जीता था वह पल

फिर आई तुम ज़िंदगी में
बनकर झोंका हवा का
लाई तुम साथ अपने
मकसद-ऐ-ज़िंदगी का पैगाम

आने से तुम्हारे बवंडर उठा कुछ ऐसा
उड़ गया दामन वह, जिसमें बसर थी गम
दर्द-ऐ-तन्हाई भी जार जार हुआ
उस पल, जब तू ज़िंदगी में आई

आज दामन भरा है तेरी दुआओं से
आज इसमें बसर करती है तेरी मोहब्बत
चश्मों-आब भी अब सुख गया है
कि उसमें बसर करता है तेरा ही अक्स

अब तू है ज़िंदगी में तो खुशियाँ है
कि तुझसे ही अब मेरी ज़िंदगी है
तू  आगोश में अपनी जुल्फों की
ले अक्स मेरा, मेरी ज़िंदगी बसर कर दे।।

No comments: