Saturday, August 18, 2012

राजनीतिक अराजकता

था वो मेरा देश जिसमे बसा करता था सोहार्द्र
आज उस देश को जला रही है इर्ष्या की अगन
देखता जिस और हूँ दिखती है बंटवारे की छवि
गणतन्त्र कहलाने वाला मायातंत्र का बना निवाला

करो या मरो था जिस देश को कभी प्यारा 
आज उस देश में गूँज उठा मारो मारो का नारा
राजनीति थी जिसकी कभी सर्वोध्धार
आज वही धर्म को बाँट रही बारम्बार

धर्म के नाम पर अधर्मी बना हर वो नागरिक
काल के ग्रास को चढाता जो नरबली
कहता खुद को जो धर्मं का रक्षक
वो आज बना धर्म की राजनीति का एक प्यादा

सत्ता के मोह में बना राजनेता हिंसक
धर्म के मर्म को मोड रहा बन धर्म का शुभचिंतक
ना है उसे कोई लाज ना उसे कोई पीड़ा
मरता है गर कोई तो उसके लिए है वो कीड़ा

पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्खिन
चहुँ और दिखता है मंजर राजनीति की कुटिलता का
विस्मित हूँ मैं कि कैसी है ये राजनीति
फैला अराजकता का राज कौन सेक रहा अपनी रोटी

1 comment:

rohit said...

Kya likha hai bhai .... waah kehna bhi kam hai.