Thursday, June 28, 2012

इश्क का जोग

बन मुसाफिर चला मैं इश्क की राह पर
ढूँढता था मैं अपना हमसफ़र
ना मिला मुझे हमसफ़र
ना हुई नसीब इश्क की मंजिल
इश्क के जोग ने मेरा अक्स लूटा
इश्क के जोग में मेरा घर छूटा


बन मुसाफिर चला मैं इश्क की राह पर
ना दिन का अहसास था न थी रात की फिकर
बस था मेरे मन में जिंदगी की अगन
था मैं तलाश-ऐ-मंजिल में मगन
इश्क के इस जोग ने मुझसे सब छीना
इश्क के इस जोग ने मेरा चैना लीना

दिन कब ढला कब रात का अँधेरा छाया
न समझा इश्क ने किस कदर कहर बरपाया
धूं धूं कर जल उठा मेरा जिगर
राख हुआ तेरी बाहों का सपना
इश्क के इस जोग ने तुझे मुझसे छीना
इश्क के इस जोग ने मेरा वजूद मुझसे छीना

No comments: