Sunday, April 29, 2012

कविता - An Old Poem from Mayank

मयंक ने शायद 1999 में ये कविता मुझे सुनाई थी| आज कुछ पुराने पन्नों से वो सामने आई तो सोचा मयंक की कविताओं के इस समूह में उसे भी जोड़ दूं -

कविता तुम पर क्या कविता लिखूँ
कि  तुम खुद प्राकृतिक कविता हो
तुम्हारी सादगी और शालीनता ने
तुम्हारे सौंदर्य को और भी निखारा है||

उस पल जब देखा तुम्हें उस भीड़ में
लगा जैसे तारों के बीच चंदा हो
जब सुनी तुम्हारी मधुर वाणी
लगा जैसे वीणा की तान हो||

सोचता हूँ किस सरलता से
ईश्वर ने तुम्हें सुन्दर रूप दिया है
क्या कहीं कोई ऐसा गुण नहीं
जो वो तुम्हें देना भूल गया हो?

No comments: