Monday, February 6, 2012

प्रकृति

नीले अम्बर में चहकते पाँखी
झील की गहराइयों में तिरती मछलियाँ
घने वन में विचरते ये जीव जानवर
हैं स्वतंत्रता का एक जीवित स्वरुप 
भोर भये पूरब से उगता सूरज
रात चाँदनी बिखराता चन्द्रमा
बलखाती बेलों पर लटकते फूलों की महक
हवा के झोंकों में इठलाती पंखुडियाँ
प्रकृति का हर प्रकार, हर आकार
समय की धारा में गतिमान हैं
प्रत्यक्ष रूप से तुम देखो तो
उसमें खुद परमात्मा विराजमान हैं

No comments: