Tuesday, January 24, 2012

चंद अल्फाज़ - महफ़िल में शायर की रुसवाई पर

एक महफ़िल कि खामोशी, एक शायर का इन्तेकाल हो सकती है|  उसपर चंद अल्फाज़ ज़ेहन में आये थे, पेश करता हूँ -



नगमें अफसानों के गाते हो और हमें दिवाना कहते हो
अरे हमने दिल दिया है, किसी का दिल तोडा तो नहीं
 
हमें बेवफा, बेगैरत, बेज़ार क्या कहते हो
हम किसी के दिलों से, एहसासों से नहीं खेलते
 
ज़रा नगमें अपने एक बार तुम देखो
उनके हर लफ्ज़ दिलों से, एहसासों से खेलते हैं
__________________________________________________________________

यूँ हमें बेगैरत ना कीजे कातिल
कि महफ़िल में हम तन्हाई गुज़ार आये हैं  
 
बेजार, बेआबरू होकर हम वहाँ से रुखसत हुए
सोचते हैं कि कलम को खामोश करने का वक्त आया है  

हमारी जुबां से कलाम बहुत पढ़ लिए 
अब तन्हाई में में खामोश रहने का वक्त आया है   

__________________________________________________________________

तुम्हे  जानने की कभी थी हमें ख्वाहिश 
और आज तुम्हे भुलाने को जी चाहता है
कभी हमारी इल्तजा थी तुम्हारे साथ जीने की
और आज तुम्हारे साथ जीने से दिल डरता है 
कभी तुम हमारे जज्बातों से खेले हो 
और आज हमपर जान निसार करते हो
यूँ तकल्लुफ ना करो तुम इश्क का 
कि तुम्हारी नज़रों से खून-ऐ-जिगर बहता है


No comments: